पत्रकार कैसे बने – देश में पत्रकारिता के टॉप 5 कॉलेज

पत्रकार कैसे बने?

21वीं सदी में पत्रकारिता (Journalism ) समाज के अंदर एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है, और भारतीय लोकतंत्र के विषय में पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बनकर उभरी है, जिसका मुख्य कार्य, देश और राज्यों में सविंधान के तीनों अंग , न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका पर निगरानी रखना और समाज में असमाजिक तत्वों और रूढ़िवादी परम्पराओं का खंडन करना है।

पत्रकारिता और पत्रकार से तात्पर्य –

आज पत्रकारिता का समाज के भीतर बहुत से पहलू है, और इसे विभिन्न क्षेत्रों और व्यवसायों के अनुसार बांटा गया है, पत्रकारिता में पत्रकार का मुख्य कार्य दर्शकों तक सूचनाओं का प्रसारण करना होता है खबरों में बिना छेड़छाड़ और साम्प्रदायिक प्रचार किये।
पत्रकार विभिन्न क्षेत्रों से अपने सूत्रों के माध्यम से खबरों का विश्लेषण करता है और फिर अपने मिडिया संस्थान (प्रिंट एंव डिजिटल) से दर्शकों तक पहुँचाता है।

Patrakar kese bane
https://www.quora.com/What-is-the-best-way-to-become-a-journalist

पत्रकार बनने के लिए योग़्यता –

वैसे देखा जाये तो पत्रकार बनने के लिए कोई योग़्यता नहीं होती, एक जिज्ञासु, प्रश्न करने वाला और समाज की समस्याओं और कहानियों को आप तक पहुँचाने वाला व्यक्ति आज एक पत्रकार है।

लेकिन फिर भी किसी मिडिया संस्थान में कार्य करने की आपकी निम्नलिखित योग़्यता होनी चाहिए –

मास कम्युनिकेशन में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को 12वीं पास होना जारूरी है. बता दें कि पत्रकारिता और मास कम्यूनिकेशन मेें एडमिशन पाने के लिए स्टूडेंट्स को 12वीं किसी खास साइड (साइंस, आर्टस या कॉमर्स) पास करना भी अनिवार्य नहीं है.

  1. 10+2 Intermediate ( किसी भी विषय से)
    ( Art, Science or Commerce)
  2. Graduation Degree in Journalism & Mass Communication ( Equivalent Stream)
    ( जर्नलिस्म में स्नाकोत्तर या फिर किसी समान विषय में)

Degree for Journalist –

BA in English
BA in Hindi
BA in Journalism and Mass Comm.
BSc in Multimedia

  1. Command on Language ( भाषा पर पकड़)
    ( Hindi or English both)

देश में पत्रकारिता और मास कम्युनिकेशन के टॉप 5 कॉलेज

  1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) निष्पक्ष
  2. AJK मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI)
  3. माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय
  4. पत्रकारिता विश्वविद्यालय, बीएचयू (BHU)
  5. फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII PUNE)

एक बेहतरीन व निष्पक्ष पत्रकार बनने के लिए आपके हमेशा समसामयिक विषयों पर एक Neutral Opinion होना चाहिए, बिना किसी विचारधारा का पक्ष लिये।

Article By : Mayank Aswal

Follow Writer on Instagram : Himank journal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *